Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कड़ाके की ठंड से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कस्बे मे नही है ढंग से अलाव की व्यवस्था



जरवल (बहराइच)। घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते एक सप्ताह से सूरज क़ी लुकाछिपी के साथ दिनभर बदली छाई रही जिसके कारण ठंड में और इजाफा हो गया है। इसके चलते दिनभर सड़कों और मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। जिन्हें बहुत जरूरी काम था वे ही घरों से निकले। पिछले दो दिनों से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह घना कोहरा छाया रहा ऐसे में लोग घरों में ही दुबके रहे। कोहरा सुबह 11 बजे तक बना रहा। आसमान में बादल छाये रहे। लोगों ने लिया अलाव का सहारा इस बीच सर्द हवाएं भी चलती रही इसके कारण ठंड और बढ़ गई। इसका असर बैंकों में भी देखने को मिला। मार्केट में पहुंचे दुकानदारों ने हीटर जलाकर खुद को गर्म रखने में जुटे रहे तो बाजारों में भी सन्नाटा बना रहा। शाम होते ही एक बार फिर घना कोहरा छा गया, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। जबकि जरवल नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से नगर के प्रत्येक चौराहे मोहल्ले गलियों एवं बाजार में जगह-जगह अलाव जलवा ने की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन इस हाड़कपाऊ ठंडक में इतनी व्यवस्था ना काफी है।

Post a Comment

0 Comments