Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पराली जलाने वाले किसानों का मुकदमा तत्काल वापस ले मुकदमा वापस न लेने पर भाकियू हाइवे का करेगा चक्का : ओम प्रकाश



बहराइच। किसान बिल संबंधित मुद्दों पर बात न बन पाने की कशमकश में सरकार और किसान यूनियन लगभग कई सप्ताह से आमने सामने अड़े हुए है, किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखी गयी है। वही भाकियू अराजनैतिक टिकैत के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ,मासिक पंचायत के साथ साथ दिल्ली बार्डर पर किसान प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसान साथियो के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करने के साथ साथ किसान विरोधी विल के विरोध में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बने धरना स्थल पर किया। जिलाध्यक्ष ने किसानों की भरी सभा में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा कि पराली जलाने वाले किसानों पर किया गया मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए नहीं तो हाइवे पर चक्का जाम किया जायेगा। खास बात यह रही कि बिशेश्वरगंज के ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा व उनके साथ गए किसान समर्थकों ने मीडिया को बताया जब अन्नदाता ही सुरक्षित नहीं है उनका व उनकी फसल अन्न का कोई मोल नहीं है वे अब पूंजी से और खेती करने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे है तो क्या विदेशी अन्न खिलाकर सीमा पर खड़े जवान दुश्मनो से लोहा लेकर भारत माता की रक्षा करेंगे। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि साहब मखमल के गद्दे पर सोई गई चैन और आराम ऐशोआराम की नींद, किसानों की देन है। समझ सकें तो ठीक है अन्यथा लड़ाई अनवरत जारी रहेगी , समझौता कोई नही होगा । कार्यक्रम में अन्य तहसील अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, पदाधिकारी , कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments