देहात संस्था ने बाल विवाह के विरुद्ध चलाया अभियान

देहात संस्था ने बाल विवाह के विरुद्ध चलाया अभियान



श्रावस्ती। जनपद में देहात संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक परियोजना है। जो 24 घण्टे आपातकालीन निःशुल्क सेवा के लिए है। देहात चाइल्ड लाइन के निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देशन में सरकार के सहयोग से मिशन शक्ति को बढ़ावा देने हेतु देहात संस्था चाइल्ड लाइन श्रावस्ती द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रविवार को विकास खण्ड हरिहरपुररानी के खैरीकलां से 37 बच्चे, पाण्डेयपुरवा से 39 एवं हरिहरपुर गाँव से 35 बच्चों के द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध रैली निकाली गयी। जिसमें बाल विवाह के बारे में बाल विवाह के स्लोगन बोलते हुए ग्राम भ्रमण किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान केंद्र समन्वयिका अस्मिता सरकार ने बताया कि बाल विवाह करना एक कानूनी अपराध है और बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह, बाल शोषण एवं बाल यौन हिंसा कोई जानकारी मिलने पर तत्काल चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना देने हेतु अपील की गई और आज के कार्यक्रम गाँव से आँगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा, सेवानिवृत्त शिक्षक, बाल संसद के बच्चे एवं ग्राम प्रधान तथा देहात संस्था चाइल्ड लाइन से केंद्र समन्वयिका अस्मिता सरकार, श्रीपाल, पंकज श्रीवास्तव, ओमकार यादव, रामकिशोर एवं देवी प्रसाद ने प्रतिभाग किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ