Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गांव में पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द चतुर्वेदी ने आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से हुए रूबरू

 


बड्डूपुर बाराबंकी :-अपनी कच्ची शराब के लिए कुख्यात बेहड़पुरवा गांव में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द चतुर्वेदी ने आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुए। महिलाओं, बच्चों व पुरुषों से भरे पंडाल को देखकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इतनी संख्या में लोगों को ऊर्जा से भरा देखकर मन को बहुत प्रसन्नता हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा हम आपसे बदलाव मांगने आए हैं ।आप एक कदम इस दलदल से निकलकर सोचे हम आप से वादा करते हैं कि चैनपुरवा की तरह बेहडपुरवा के लोग भी अब सम्मान से अपना जीवन यापन कर सकते हैं ।पुलिस अधीक्षक ने कहा बदलाव एक कठिन चीज है हम आपसे बड़े बदलाव की मांग करने आए हैं ।जो आप वर्षो से काम कर रहे वह छोड़ दीजिए और दूसरा कार्य कीजिए। मैं मानता हूं कि कहना बहुत आसान चीज है ।लेकिन यह आप को करना है ।कुछ दिन आपको दिक्कत हो सकती है लेकिन अगर आप लोगों ने संकल्प ले लिया है तो नामुमकिन कुछ भी नहीं है।इससे पहले सीओ फतेहपुर योगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस गांव में अब तक 99 मुकदमे दर्ज हैं । लेकिन अब हम मानते हैं कि ग्रामीणों ने इस शराब के अवैध कारोबार से निजात पाने का संकल्प लें लिया है तो अब मुकदमे की संख्यों का सत्कार नहीं पूरा होने देंगे।इसे यहीं 99 पर बंद कर देंगे। बी डी ओ मुनेश चंद्र ने कहा कि सोमवार को यहां पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग,विधवा ,वृद्वा पेंसन ,के साथ ग्रामीणों को नरेगा में काम देने के लिए जॉब कार्ड व समूहों का गठन करने का कार्य किया जाएगा। निमित सिंह ने मधुमक्खी पालन व सारनी सिंह ने मिठाई के डिब्बे ,बिंदी बनने आदि के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज सिंह, राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा.राम सिंह ,अर्जुन तिवारी ,प्रधान पति परवेज़ अहमद,प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव,बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने कुर्सी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में बनने वाले महिला बैंरिक के लिए भूमि पूजन किया ।

Post a Comment

0 Comments