अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं


बलरामपुर। जिले के विभिन्न गांवों में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी गई। अपर पुलिस अधीक्षक अऱविन्द मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह द्वारा थाना कोतवाली उतरौला के मधपुर में क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया जयदीप दुबे एवं अन्य पुलिस टीम द्वारा थाना ललिया के ग्राम तेन्दुआ तथा चौकी प्रभारी देवीपाटन थाना तुलसीपुर द्वारा ग्राम पाटन में चौपाल लगाकर आगामी पंचायत चुनाव के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बातचीत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति, जनपद के सभी थानों पर महिलाओं की सहायता हेतु लगाए गए महिला हेल्प डेस्क, उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112, ट्विटर सेवा, आदि के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ