एटा। रविबार को सदर विधायक के आवास पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक जिला समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता शशिकांत वर्मा उर्फ बबलू द्वारा की गई बैठक के दौरान अपराध निरोधक समिति के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला व उसके विस्तार के लिए योजनाएं बनाईं। समिति के चेयरमैन शशि कांत वर्मा ने कहा कि अपराध निरोधक समिति को गतिशील बनाया जाए तथा समिति व पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हो। जिससे आसानी से पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके। बैठक में राहुल कुलश्रेष्ठ ने अपने विचार व्यक्त भी किये। वहीं जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा पत्रकार रोहतास चौहान पर जेल के डॉक्टर राहुल विद्यार्थी द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा लिखवाया गया जो पूरी तरह है फर्जी है। जबकि समिति के कुछ सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि डॉ राहुल विद्यार्थी 24 घंटे शराब के नशे में धुत्त रहता है। इससे पहले कथाकथित डॉक्टर मिरहची तैनात था वहां भी डाक्टर द्वारा कई लोगों पर फर्जी एससी एसटी एक्ट जैसे कानून का दुरुपयोग कर मुकदमा दर्ज कराया गया। समिति के लोगों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों की पूर्ण जांच की जाए। तथा डॉक्टर के खिलाफ संबंधित अधिकारियों द्वारा अविलंब कठोर कार्रवाई करनी चाहिए तथा समिति की तरफ से प्रस्ताव रखते हुये सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड को प्रस्ताव की कॉपी दी गई। बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया तथा प्रस्ताव पास भी किए गए समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से जिला अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन शशिकांत वर्मा उर्फ बबलू तथा राहुल कुलश्रेष्ठ सचिव अखिलेश पचौरी राजीव मिश्रा अरविंद गुप्ता आशु पाराशर प्रशांत जैन उमाकांत चतुर्वेदी अश्वनी दीक्षित अजय उपाध्याय डॉ रजनीश पाठक अंकित जैन शिव कुमार पाठक आदि सदस्य लोग बैठक में मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ