सँदिग्ध अवस्था में मिली कार,अज्ञात के नाम रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

सँदिग्ध अवस्था में मिली कार,अज्ञात के नाम रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही जांच



शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद हरदोई हाइवे मार्ग स्थित ग्राम मीरपुर गन्नू मोड़ के आगे पुलिया के नजदीक लावारिस हालत में कोतवाल शिवशंकर सिंह को एक कार लावारिस हालत में मिली गाड़ी नम्बर महाराष्ट्र का है। जिसकी सूचना कोतवाल को शुक्रवार की देर रात्रि लगभग डेढ़ बजे मुम्बई रहने वाले वाहन मालिक के भाई द्वारा दी गयी। बताई गई लोकेशन के मुताबिक जब कोतवाल मय फोर्स उक्त जगह पर पहुँचे वहाँ उन्हे एक कार लावारिस हालत में खन्दक में दिखाई दी। जब उन्होंने वाहन के करीब जाकर मौका मुआना किया तो देखा कि चालक सीट पर पुतला बैठा है और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से कार को आग लगाई गयी थी जो शीशे बन्द होने के कारण फैल नहीं पाई और आग बुझ गयी। गाड़ी की तलाशी के दौरान कोतवाल को एक पाकेट पर्स मिला जिसमें बैंको के एटीएम व नगदी के तौर पर मात्र पचास रूपये एक मोबाइल मिला जिसे कोतवाल द्वारा अपने कब्जे में लेकर फोन ‌पर सूचना देने वाले मुम्बई निवासी भाई दयानन्द पाण्डेय को स्पष्ट जानकारी दी गयी। शनिवार की सुबह एएसपी कपिल देव सीओ राकेश वशिष्ठ मौके पर पहुंचे फारेसिंक टीम द्वारा टेक्निकल मुआना कराकर जांच शुरु कर दी गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार संदिग्ध हालत में मिली‌ कार को देख अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। शनिवार की दोपहर कोतवाली पहुँचे भाई द्वारा अज्ञात के नाम तहरीर दी गयी। भाई के अनुसार वह 4 भाई हैं। जो कि सभी ग्राम शेखापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के रहने वाले हैं। लगभग 5 वर्ष पूर्व बड़े भाई सचिदानन्द पाण्डेय उर्फ सचिन पुत्र सूर्य प्रकाश पाण्डेय की‌ नौकरी नेशनल हाइवे कम्पनी में लग गयी थी जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है। इसलिए भाई अपने परिवार व एक भाई दयानन्द पाण्डेय के साथ वही रहने लगे। दो भाई मुंबई रहते हैं एक दिल्ली मे पढाई कर रहा है। भाई हमेशा घर से निकलने के बाद लोकेशन मुम्बई रहने वाले भाई को शेयर करते थे जब शुक्रवार की देर रात लोकेशन की कोई अपडेट नहीं मिली फोन‌ पर सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच बन्द मिला।आखिरी लोकेशन के मुताबिक पुलिस को इत्तिला दी गयी। भाई के अनुसार उसके भाई कम्पनी के‌ काम से दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। खबर लिखे जाने तक सचिदानन्द पाण्डेय के भाई के द्वारा कोतवाली शाहाबाद में अज्ञात के नाम तहरीर दी गयी। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि अज्ञात के नाम कोतवाली में मुकदमा कर लिया गया है पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर वाहन मालिक की तलाश में जुटी हैं जल्द ही खुलासा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ