Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विधायक असलम राइनी ने हरिहरपुर रानी ब्लॉक के दर्जनों गांवों का किया भ्रमण



श्रावस्ती। भिनगा विधायक असलम राईनी ने सोमवार को ग्रामीणों का हालचाल जानने के लिए कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान विधायक ने अपने विधायक निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। विधायक ने हरिहरपुर रानी विकास खण्ड अन्तर्गत कराए जा रहे इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के गुणवत्ता का स्वयं परीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात किया। इस दौरान बूथ एवं सेक्टर स्तर का गठन कार्य जमीनी स्तर से प्रारंभ कर कार्यकर्ताओं उत्साह वर्धन किया। इस दौरान विधायक ने हरिहरपुर रानी ब्लॉक के बहादुरपुरवा, जानकीनगर, जब्दी, पतिझिंया, मुंडवा, सुकैयया, महरौली, रामपुर ककरा, परसा डेहरिया, भरथा-बेलभरिया के साथ विभिन्न गांव का दौरा कर नौजवान साथियों बुजुर्गों माताओं बहनों से मिलकर यह वादा किया।

Post a Comment

0 Comments