योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी दिनदहाड़े हो रहा खनन, जिम्मेदार जान कर भी बने अनजान

योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी दिनदहाड़े हो रहा खनन, जिम्मेदार जान कर भी बने अनजान



बड्डूपुर, बाराबंकी। योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी खनन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं खेतों को खोदकर तालाबों में तब्दील कर रहे हैं। सभी कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं।

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर निवासी राम दुलारे वर्मा का गाँव के उत्तर दिशा में खेत स्थित हैं। बीते 2 दिनों से खनन माफिया आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली लगाकर मिट्टी ढुलाई का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है वहीं स्थानीय पुलिस जान कर भी अंजान बनी बैठी हैं। लोगों द्वारा पता चला की यह सब खेल हल्का सिपाही के संरक्षण में चल रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया की बीते 2 दिनों से खनन चल रहा हैं और कोई भी पुलिस कर्मी देखने नही आया इससे साफ जाहिर होता हैं कि पुलिस यह सब जान कर भी अंजान बनी बैठी हैं। ग्रामीणों ने बताया की यदि किसी किसान की एक ट्राली मिट्टी की जरूरत होती हैं तो पुलिस कहती हैं तहसील से परमिशन बनवा कर लाओ लेकिन यह खनन दिन में ही चल रहा हैं इसे देखने कोई भी पुलिसकर्मी क्यों नहीं आती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ