गायत्री परिवार ने नशा उन्मूलन अभियान रैली निकालकर किया जागरूक

गायत्री परिवार ने नशा उन्मूलन अभियान रैली निकालकर किया जागरूक



रामसनेहीघाट,बाराबंकी। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को नशा उन्मूलन अभियान के तहत रैली निकालते हुए स्टीकर लगाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय कस्बा सुमेरगंज भिटरिया के हर घर एवं हर दुकान पर स्टीकर चिपका कर लोगों को नशा न करने की सलाह दी गई। 

 भिटरिया स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से शुरू हुई रैली शक्तिपीठ रामसनेहीघाट में समाप्त हुई। इस दौरान भिटरिया हैदरगढ़ रोड,भिटरिया बाराबंकी रोड, भिटरिया दरियाबाद रोड एवं भिटरिया से तहसील तक नशा मुक्त अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्टीकर लगाए गए साथ ही स्लोगन के माध्यम से लोगों को नशा न करने की सलाह दी गई। रैली शुरू होने से पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि नशा हमारे समाज को पूरी तरह से खोखला कर रहा है। नशे के चलते परिवार तबाह हो रहे हैं, घरों में आपसी कलह होती है तथा नशे का आदी मनुष्य घर बार सबकुछ बेंच कर अपने नशे की प्रवृत्ति को पूरा कर रहा है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाए। जो लोग गुटखा, पान, तंबाकू, शराब, गांजा, भांग आदि का सेवन करते हैं उन्हें उसके अवगुणों को बताते हुए नशे से मुक्ति दिलाई जाए, जिससे यह धरती, घर और परिवार में स्वर्गीय वातावरण उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान जारी रहेगा तथा आने वाले समय में बहरेला, देबीगंज, कोटवा सड़क, दरियाबाद सहित अन्य प्रमुख बाजारों में भी यह अभियान चलाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाया जाएगा।

   इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े रमाकांत त्रिपाठी,बृजेश श्रीवास्तव,हरगोविंद सिंह, राकेश कुमार सिंह मुन्ना, प्रमोद सिंह, राणा वीर सिंह, ज्ञानेंद्र पाल, रामनेवाज पाल, शशिकांत, सुरेंद्र सिंह, रामबाबू मिश्र,शिवशंकर तिवारी,श्रीकांत त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, दीपक त्रिपाठी, जयंत, सहित तमाम परिजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ