रामनगर बाराबंकी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोंदौरा में जल निकासी न होने के कारण लोगों के दरवाजे पर गंदा पानी भरा हुआ है । अधिक जलभराव होने के कारण नालियों के रास्ते गंदा पानी घर के अंदर घुस जाता है। जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। बताते चलें रामनगर के ग्राम गोंदौरा में उत्तरी पूर्वी कोने पर 4 वर्ष से जलभराव हो रहा है जो कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जानकारी करने पर गांव के लोगों ने बताया इससे पहले पानी निकलता था लेकिन गांव के कुछ लोगों ने रास्ते का पानी निकलने न पाए इसलिए रोक लगा दिया। जिसकी शिकायत प्रधान के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिम्मेदार मौन- आखिर की समस्या का निदान कैसे हो पाएगा।
0 टिप्पणियाँ