आम जनमानस को सभी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो- डॉ शिवेंद्र

आम जनमानस को सभी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो- डॉ शिवेंद्र



इटावा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता व सतर्कता बरती जाने के क्रम में आज जिला नोडल अधिकारी डॉ शिवेंद्र यादव ने सीएससी बसरेहर व सरसई नावर का औचक निरीक्षण किया। सरकार की मंशा के अनुरूप निरीक्षण का उद्देश्य आम जनमानस को सभी पैथियों का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में आज नोडल अधिकारी द्वारा अस्पतालों के मेडिसिन स्टोर को चेक किया गया व यह सुनिश्चित किया गया कि जो भी दवा जिस पैथी की जनता को शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है वह दवा औषधि भंडारों में उपलब्ध भी है या नहीं। उक्त जानकारियों से संबंधित समस्त प्रकार के रिकॉर्ड आदि डॉ शिवेंद्र द्वारा देखे गए व सीएससी प्रभारी द्वारा हर स्थिति में शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों की उपलब्धता सी एम एस डी स्टोर इटावा से लेकर आम जनमानस तक पहुंचाई जाए यह जिम्मेवारी भी सुनिश्चित की गई । इसी के साथ निरीक्षण टीम द्वारा उपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों से आम समस्याओं के बारे में चर्चा भी की गई और यह सुनिश्चित किया गया की सभी लोग अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ शिष्ट व्यवहार करेंगे अगर कोई शिकायत किसी कर्मचारी को या सम्बंधित अधिकारी को होती है तो उसकी लिखित सूचना अपने एमओआईसी से फॉरवर्ड करा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा को या स्वयं व्यक्तिगत रूप से हमसे मिलकर उपलब्ध करा सकते हैं। आज निरीक्षण टीम मे नोडल अधिकारी डॉ शिवेंद्र यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह व डॉ ए के सिंह प्रमुख रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ