जाम की स्थिति से निपटने के लिए उप जिलाधिकारी को लिखा पत्र

जाम की स्थिति से निपटने के लिए उप जिलाधिकारी को लिखा पत्र




रूपईडीहा(बहराइच)। रुपईडीहा के चकिया मोड़ चौराहा, सेंट्रल बैंक चौराहा व मुख्य बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़े मालवाहक वाहनों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट की समस्या बनी रहती है इसको लेकर स्वच्छता अभियान एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अम्लानी ने उप जिलाधिकारी नानपारा को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए जाम की समस्या से निदान दिलाने को कहा है। अगर कस्बे के मूलभूत समस्याओं की बात की जाए तो इस वक्त बॉर्डर सील होने की वजह से हजारों की संख्या में मालवाहक ट्रक रोड पर बेतरतीब गाड़ियों को खड़ा कर देने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण अक्सर एक्सीडेंट होता दिखाई देता है। लोगों का कहना है कि अगर इन मालवाहक ट्रकों को पेट्रोल टंकी से पहले ही रोक दिया जाए तो न ही एक्सीडेंट होगा और न ही जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ