शिक्षामित्र व रसोईयां के सहारे चल रहे परिषदीय विद्यालय

शिक्षामित्र व रसोईयां के सहारे चल रहे परिषदीय विद्यालय



विशेश्वरगंज(बहराइच)। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में ताले लटकने बन्द नहीं हुए।शिक्षकों की गैरमौजूदगी तो अब आम बात होकर रह गयी है ।कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन का अक्षरशः पालन अगर किसी ने किया तो नदारद मिले शिक्षकों ने किया । रियालिटी चेक के दौरान जनपद के शिक्षा क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत निम्न विद्यालयों में भारी अनियमितता देखने को मिली । प्रस्तुत है रिपोर्ट :-पूर्वाह्न 9 बजकर06 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बेलभरिया में पहुँचने पर रसोइयां ने ताला खोला, सभी शिक्षक नदारद रहे । 09 बजकर 13 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय इटहिया में ताला लगा मिला । 9 बजकर 20 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय शीतलादीन पुरवा में ताला लटकता मिला । 9 बजकर 29 मिनट पर संविलियन विद्यालय सुल्तानपुर में ताला लटकता मिला, संतोष कुमार सिंह को अभिभावक से मिलने जाने हेतु ग्रामीणों ने बताया, बाकी समस्त स्टॉफ नदारद रहे । 9 बजकर 42 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय मेंझारिया बन्द मिला ।9 बजकर 54 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर बंद मिला । 10 बजकर 03 मिनट पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय निगोह बारात टिकी होने के कारण बन्द मिला।इस सन्दर्भ में सहायक शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने फोन पर बताया कि प्रधान की अनुमति से बारात रुकने के लिए चाभी दी गयी थी। 10 बजकर 26 मिनट पर संविलियन विद्यालय गेंधरिया में सिर्फ शिक्षामित्र अनुरूद्ध प्रसाद यादव मौजूद मिले बाकी शिक्षक नदारद मिले ।11 बजकर 21 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में सहायक शिक्षिका अमरजीत कौर मौजूद नहीं मिली ।11 बजकर 32 मिनट पर इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल पहुँचकट्टा में रीता तिवारी को छुट्टी पर होना बताया गया बाकी सभी मौजूद रहे । 11 बजकर 40 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बड़नापुर में रश्मि मिश्रा मौजूद नही मिली । 12 बजकर 06 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय मन्नीताड़ में सिर्फ मुसीर अहमद मौजूद मिले ।12 बजकर 18 मिनट पर प्रायमरी स्कूल बंजरिया खास में सिर्फ निहारिका मिश्रा मौजूद मिली, महिमा सिंह, ज्योति शर्मा, नेहा जायसवाल को छुट्टी पर होना बताया गया । 12 बजकर 26 मिनट पर संविलियन विद्यालय बंजरिया में दीपाली को सीसीएल पर होना बताया गया । 12 बजकर 59 मिनट पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदाही में समस्त स्टॉफ मौजूद रहे वही प्राथमिक विद्यालय हरदाही में प्रीती, रवींद्र प्रताप सिंह, राणा आर पी सिंह को छुट्टी पर होना बताया गया ।

इस सम्बंध में जब ए डी बेसिक विनय मोहन वन से बात की गई तो उन्होंने कि अनियमितता बरतने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ