राज्यमंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के दिये निर्देश

राज्यमंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के दिये निर्देश



कासगंज । माननीय राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0 सरकार चैधरी उदयभान सिंह जी द्वारा आज जनपद कासगंज में उद्योग विभाग के अलीगढ़ मण्डल के एटा एवं कासगज जिले के अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस कासगंज में की गई। समीक्षा बैठक में मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने, विभाग को जनसामान्य तक पहुंचकर अधिकाधिक रोजगार सृजित करने तथा जनपद को उद्योगों की दृष्टि से आगे बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

         मा0 राज्यमंत्री जी ने पीएम ईजीपी, एमवाई एसवाई, ओडीओपी वित्तीय सहायता, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडी ओपी टूलकिट प्रशिक्षण योजना, माटी कला योजना, हथकरघा विभाग की योजनाओं पर जोर देते हुये कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत उद्योग विभाग द्वारा काफी महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। कोविड-19 के दौर में विभाग ने दिन रात मेहनत कर के अर्थ व्यवस्था के पहिये को आगे बढ़ाया है। विभागीय योजनाओं से युवाओं में रोजगार पैदा करके उनकी क्रय क्षमता को बढ़ाया है।

        मा0राज्यमंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को जनसामान्य तक पहुंच बढ़ाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विभागीय अधिकारियों से विभाग की उन्नति के लिये उनके सुझाव भी मांगे गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग कासगंज प्रेमकांत, सहायक आयुक्त उद्योग बांके लाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एटा एवं कासगंज व हथकरघा विभाग के अधिकारी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ