इटावा। लायन सफारी पार्क में शेरनी जेसिका ने शनिवार को दो नन्हे शावकों को जन्म दिया जो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं । शेरनी जेसिका सफारी पार्क के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली भी साबित हुई क्योंकि इससे पहले भी यह 6 शावकों को जन्म दे चुकी है। इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद राजपूत ने बताया कि शेरनी जेसिका ने शुक्रवार की रात एनिमल हाउस में लगभग 12:00 से 1:15 के बीच 2 शावकों को जन्म दिया । शेरनी जेसिका इससे पूर्व 5 अक्टूबर 2016 को सिम्बा, सुल्तान व 15 जनवरी 2018 को बाहुबली और 26 जून 2019 को भारत सोना और रूपा को जन्म दे चुकी है। शेरनी जेसिका गुजरात के गिरी से 2019 में आई थी इसकी बेटी जेनिफर भी सफारी में ही है ,वह 15 अप्रैल 2020 को केसरी को जन्म दे चुकी है । उन्होंने बताया कि अभी शेरनी जेसिका के पास जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है । डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं शावक शेरनी का दूध पी रहे हैं और बिल्कुल स्वस्थ है । वहीं जेसिका की त्रिस्तरीय निगरानी की जा रही है जिसमे प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष व हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा लगातार सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही उसके तीन स्तर के अलग इंतजाम किए गए हैं वह पहले कक्ष में अपने शावकों के साथ रहेगी दूसरे कक्ष में उसके खाने-पीने का इंतजाम व तीसरे में सामान्य तापमान बनाया गया है जिसमें वह सर्दी में आराम करेगी । अब तक 9 शावकों को जन्म देने वाली यह इकलौती शेरनी है जो 2016 से 8 शावकों को जन्म दे चुकी है सबसे पहले के सिंबा सुल्तान अब 4 वर्ष के हो गए हैं और सफारी में अब तक 9 शावक जन्म ले चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ