सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न




इटावा। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा के तत्वावधान में प्रदेशीय कार्यालय के निर्देशन में आयोजित सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 13 12.20 जिला मुख्यालय श्री राजेंद्र प्रसाद यादव अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद राष्ट्रपति पदक पुरस्कृत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड रविंद्र सिंह यादव प्रशिक्षण शिविर के एलओसी डॉ विनय गुप्ता एवं श्रीमती उमा मिश्रा रही मुख्य आयुक्त महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्काउटिंग को ब्लॉक स्तर पर बच्चों के बीच पहुंचाने के लिए आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है l डॉ उमेश यादव ने उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के नियमों को बच्चों के अंदर निहित करने का आवाहन किया l जिला सचिव रविंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे स्काउटिंग की निरंतरता बनी रहेगी उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया शिविर का प्रतिदिन निरीक्षण हमारे सम्मानित जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष भट्टाचार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव प्रधानाचार्य संजय शर्मा प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू भदोरिया प्रधानाचार्य, शिव शंकर त्रिपाठी द्वारा किया गया जिला मुख्यालय राजेंद्र प्रसाद यादव ने अतिथि शिक्षकों का शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया शिविर के प्रशिक्षकों ने जिला संस्था और उसके सहयोग व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था विपिन कुमार ( DOC) ने किया जिसमें सराहनीय सहयोग डॉ सुनील कुलदीप कुमार राज कुमार कृष्ण कुमार अच्युत त्रिपाठी,डॉ पीयूष दीक्षित, अजय प्रताप, संजू संखवार कमलेश कांत, मंजू लता ,आनंद मिश्रा स्वीटी मथुरिया, प्रीति मिश्रा, आशीष गुप्ता सुनील कुमार आदि का रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ