सास बहू सम्मेलन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने दिया स्वस्थ्य समाज के निर्माण का संदेश

सास बहू सम्मेलन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने दिया स्वस्थ्य समाज के निर्माण का संदेश



जमुनहा-श्रावस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर के अंतर्गत आने वाले सभी उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आशा बहू व एएनएम ने परिवार नियोजन व स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए गीतों के माध्यम से संदेश दिया। ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर में आयोजित सास बहू सम्मेलन में एएनएम पूनम देवी ने परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं व बच्चो को समय से टीका लगवाने के लिए सचेत किया। सीएचओ सुमन ने गर्भवती व धात्री महिलाओ और नौनिहालो का समय से टीकाकरण कराने की सलाह दी। उन्होंने गर्भावस्था के दौरान महिलाओ को हरी सब्जियां फल दूध और अंडे आदि पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी। वहीं लक्ष्मनपुर में आयोजित सास बहू सम्मेलन में एएनएम किस्मती सिंह वर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, पीएम जन आरोग्य योजना की जानकारी दी। साथ हीं किस्मती सिंह वर्मा ने महिलाओ से संस्थागत प्रसव कराने पर जोर देते हुए कहा कि इससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहते हैं साथ हीं सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। वहीं जमुनहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित सास बहू सम्मेलन में एएनएम कुमकुम वर्मा ने कहा कि गर्भ निरोधक साधनों को अपनाने पर लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन परिवार विकास की ओर से प्रोत्साहन भी दी जाती है। पीएचसी के अधीक्षक डॉ0 सुमन बाबू ने बताया कि कुपोषण आज एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इससे निजात पाने के लिए हमें समय से बच्चो को पौष्टिक आहार देना चाहिए। सास बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन अपनाने और नव वधुओं को विभाग की ओर से गिफ्ट देंकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एएनएम, सीएचओ, आशा बहू एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ तथा क्षेत्रीय महिलाएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ