श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरि के निर्देशन में अवैद्ध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में मंगलवार को दो अलग अलग जगहों से 38 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक सर्कल-1 अब्दुल क़ैस द्वारा दबिश देकर निर्मल पत्नी छोटकने निवासी बदलपुर थाना-सिरसिया के घर से 64 पाउच में लगभग 32 लीटर कच्ची शराब तथा रामबरन पुत्र सरदार निवासी मुंडा सेमरा के घर से 13 पाउच में लगभग 6.5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ