डीएम ने तहसील एटा सदर के ग्राम हरचन्दपुर में सरकारी परिसम्पत्तियों का किया सत्यापन

डीएम ने तहसील एटा सदर के ग्राम हरचन्दपुर में सरकारी परिसम्पत्तियों का किया सत्यापन



एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने मंगलवार को अपरान्ह में तहसील एटा सदर क्षेत्र के ग्राम हरचन्दपुर में स्वामित्व योजना के तहत सरकारी परिसम्पत्तियों का सत्यापन किया। उन्होंने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय हरचन्दपुर में जनचैपाल के माध्यम से ग्रामीणजनों से ग्राम पंचायत क्षेत्र की सरकारी परिसत्पत्तियांे पर कब्जे को लेकर जानकारी की। इसके साथ ही ग्रामीणजनों के समक्ष खतौनियांे को पढ़कर वरासत दर्ज होने की स्थिति को चैक किया। 

डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतांे में सरकारी भूमियों के चिन्हांकन पर जोर दिया जा रहा है। यदि कहीं भी ग्राम पंचायत क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कब्जा है तो अवगत कराएं। वरासत दर्ज होने में लापरवाही मिलने पर डीएम ने मौजूद लेखपाल तेजपाल सिंह को फटकार लगाते हुए ग्राम में जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी वरासत समय से दर्ज करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वरासत दर्ज होने के उपरान्त खतौनी की काॅपी खातेदारों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक गाटे को चैक किया जाए, यदि कहीं पर भी कब्जा है तो उसे हटवाएं। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, नायब तहसीलदार रवेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल, ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ