एसपी के औचक निरीक्षण में नगर प्रभारी के खिलाफ रपट दर्ज, दो पुलिस कर्मी निलंबित

एसपी के औचक निरीक्षण में नगर प्रभारी के खिलाफ रपट दर्ज, दो पुलिस कर्मी निलंबित




बलरामपुर। जिले की कमान जबसे पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने संभाली है आये दिन पुलिसिंग को ठीक करने के लिए सादे कपड़ों में औचक निरीक्षण व लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर घंटा ड्रिल कराया, वही कोतवाली नगर क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर तिराहा, पीपल तिराहा चौकी, मेवालाल चौकी, भगवतीगंज चौराहा तथा न्यायालय सुरक्षा में लगाई गई ड्यूटीओं को चेक किया गया। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मानवेन्द्र पाठक की रपट अंकित करने का आदेश दिया तथा आरक्षी उमेश यादव को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के संबंध में लाइन हाजिर किया। एसपी ने चौकी पीपल तिराहा का भी निरीक्षण किया इस दौरान अनियमितता एवं घोर लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी दिनेश सिंह को निलंबित कर अन्य पुलिसकर्मियों को कड़ा सन्देश दिया। एसपी ने न सिर्फ शहरी क्षेत्र मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर कोतवाली उतरौला का निरीक्षण कर ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया, उतरौला कस्बा क्षेत्र में ड्यूटी रजिस्टर के मुताबिक लगी हुई ड्यूटी पॉइंट आसाम चौराहा, फक्कड़ दास चौराहा, कस्बा उतरौला में लगाई गई ड्यूटीओं को चेक किया। चेकिंग के दौरान कस्बा उतरौला क्षेत्र में सभी पॉइंट पर ड्यूटीओं में लगे पुलिसकर्मी सतर्कता पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पाए गए। पूरी कार्यवाही दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र भी मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए इस तरह का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। हमारे सभी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को हर वक्त सतर्क रहना चाहिए। अपने मुखबिरों को एक्टिव रखना चाहिए व जनता से मधुर व्यवहार कर उन्हें मित्र पुलिस होने का भरोसा दिलाना चाहिए जिससे अपराधियों को पकड़ने व अपराध को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ