प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न




शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय भुनई रुद्र में शिक्षक संकुल की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए प्रधानाध्यापक के साथ समस्त स्टाफ की भूमिका, कक्षा कक्ष का रूपांतरण, बुनियादी शिक्षा के लिए आधारशिला, उपचारात्मक शिक्षा के लिए ध्यानाकर्षण, कक्षा कक्ष की शिक्षण पद्धतियों को सुधारने के लिए शिक्षण संग्रह, मिशन प्रेरणा को जन आंदोलन बनाने में अध्यापकों की भूमिका संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। एआरपी सामाजिक अध्ययन शिव कृष्ण सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका ,प्रेरणा सूची के बारे में चर्चा की। एआरपी गणित आदर्श कुमार पांडे ने मीटिंग में शिक्षकों को शिक्षक डायरी का प्रयोग, बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उपचारात्मक शिक्षा के बारे में चर्चा की| ए आर पी हिंदी पवन यादव ने ई पाठशाला फेज 1,फेज 2 तथा इ कंटेंट को अभिभावकों के मध्य प्रेषित करने की बात कही। एआरपी विज्ञान दिलीप वर्मा ने पुस्तकालय, रीडिंग कॉर्नर की क्रियाशीलता, दीक्षा पर निष्ठा के प्रशिक्षण की स्थिति एवं माड्यूल 13,14,15 में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में सुधार, शिक्षकों द्वारा बनाए जा रहे शिक्षण योजना में प्रगति,रीड अलोंग एप्प इंस्टालेशन प्रगति, दिसंबर माह के केपीआई आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की| शिक्षक संकुल अभिषेक नाग ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, सहज कक्षा 1,2,3 तथा शिक्षक डायरी का वितरण, प्रेरणा उत्सव, दीक्षा एप को जन आंदोलन बनाने के लिए क्यूआर कोड से संबंधित पाठ पुस्तिका तथा ई कंटेंट की उपयोगिता, आदि बिंदुओं पर चर्चा की तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भुनई रूद्र में कंपोजिट ग्रांट से निर्मित मल्टीपल हैंड वाश का स्वयं हाथ धुल कर शुभारंभ किया,तथा विद्यालय में सभी सुविधाओं एवं हरे भरे वातावरण को देखकर विद्यालय स्टाफ एवं मिशन कायाकल्प से विद्यालय में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा भी की| इस मौके पर शिक्षक संकुल राम कैलाश, संग्राम सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेश यादव, डॉ दिनेश कुमार, राकेश तिवारी, सतीश चंद्र वर्मा, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण, नागसेन, गीता देवी सहित न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक ,शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ