Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आगरा बैंक डकैती ख़ुलासा 2 महिला सहित 5 गिरफ़्तार


आगरा। इंडियन ओवरसीज बैंक में 15 दिसंबर के दिन डाली गयी डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी पुलिस टीम को बीती रात सफलता मिल गई है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए बदमाश पुनीत उर्फ पीके, रंजीत, ठाकुर दास और ठाकुर दास की पत्नी रजनी भी शामिल है। जबकि उनके चार साथी सनी उर्फ सिद्धार्थ, बंटी जाटव, नरेंद्र कुमार और तेज सिंह फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सभी बदमाशों के पास से 32 लाख की नगद रकम बरामद कर ली है जबकि घटना में शामिल मोटरसाइकिल, तमंचा और चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।


ऐसे लुटेरों तक पहुंची पुलिस


खेरिया मोड़ से जगनेर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो बदमाश नजर आए। एक का चेहरा कुछ साफ नजर आ रहा था। इसकी पहचान खंदारी निवासी सनी जाटव के रूप में हुई। पुलिस ने उसके बारे में पड़ताल की। उसका मोबाइल नंबर मिल गया। इस पर उसकी कॉल डिटेल चेक की। 


पुलिस को खंदारी निवासी ठाकुरदास का नंबर मिला। ठाकुरदास बैंक कर्मचारी पुनीत का दोस्त निकला। पुनीत के मोबाइल में उसका नंबर मिला। पुनीत और ठाकुरदास में बातचीत होती है। इसके बाद पुलिस ने पुनीत से सख्ती से पूछताछ की तो रविवार को उसने डकैती डालने का राज खोल दिया।

सरेशाम बैंक के अंदर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एडीजी जोन अजय आनंद की ओर से पचास हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। साथ ही साथ अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में और तेजी से कार्य कर रही है।

Post a Comment

0 Comments