सामुदायिक शौचालय के प्रयोग से हमारा गांव स्वच्छ रहेगा और शौच जाने के लिए लोगों को बाहर अब नहीं जाना पड़ेगा:रवी कुमार

सामुदायिक शौचालय के प्रयोग से हमारा गांव स्वच्छ रहेगा और शौच जाने के लिए लोगों को बाहर अब नहीं जाना पड़ेगा:रवी कुमार

 


कैसरगंज (बहराइच)। विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत ऎनी अहियापुर में सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार ने फीता काटकर किया| ग्रामीणो को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा की सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनाए गए है| सामुदायिक शौचालय के प्रयोग से हमारा गांव स्वच्छ रहेगा और शौच जाने के लिए लोगों को बाहर अब नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने कहा की हमारी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ वातावरण बना रहेगा। हमारी ग्राम पंचायत रोग मुक्त होगी और विकास की राह की ओर आगे बढ़ेगी| विशिष्ट अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव ने बताया कि विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। सभी ग्राम पंचायत रोगमुक्त होगी तथा पर्यावरण में सुधार होगा| इस मौके पर भाजपा नेता व ग्राम प्रधान देवलखा सुवेद वर्मा एडवोकेट, ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान नौशाद खान, जेई अमित कुमार, एपीओ आलोक मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी मदन गोपाल कनौजिया, दीपक चौधरी, पंकज कुमार सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, राजेश्वर प्रताप, सद्दाम हुसैन, विकास कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार, राहुल श्रीवास्तव, विकास कुमार सिंह, जेई अविनाश श्रीवास्तव, हनुमान सिंह, शिव कुमार भास्कर, सफाई कर्मचारी रमेश कुमार, दिलीप, धवन, सुधीर कुमार मौर्या, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ