सरकारी एवं गरीबों भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी दशा में न छोडे़:- जिलाधिकारी

सरकारी एवं गरीबों भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी दशा में न छोडे़:- जिलाधिकारी



हरदोेई। तहसील शाहाबाद के ब्लाक सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतांें का निस्तारण अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पहले गुणवत्ता परक करायें। भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे गम्भीरत से ले और गांवों में सरकारी एवं गरीबों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी दशा में न छोडे़ और ऐेसे लोगों पर एंटी भूमि माफिया के अन्तर्गत कठोर धाराओं में कार्यवाही करें।

नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीत लहर को ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में सीएचसी/पीएचसी तथा बस स्टाप के आस-पास रैन बसेरा स्थापित कराते हुए रजाई, गद्दे, विद्युत एवं पेयजल आदि की व्यवस्था प्राथमिकता पर कराये तथा मुख्य-मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को तथा बस स्टाप के रैन बसेरा में वाहन आदि न मिलने वाले यात्री एवं राहगीर आराम कर सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ईओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि उन चौराहों का चिहिंत करें जहां जाम आदि के कारण दुर्घटनायें अधिक होती है और चिहिंत होने के उपरान्त इन चौराहों आदि स्थानों से अतिक्रम हटवायें और दुर्घटनायें न हो इसके लिए उचित कार्यवाही करें।समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रों के गौशालाओं के निराश्रित पशुओं को भीषण ठंड से बचाने हेतु टीन शेड के चारों ओर तिरपाल आदि से ढकने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उन्होने निराश्रित, दिव्यांग आदि पेंशन की शिकायतों के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिये पेंशनरों की समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से करायें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की विकास एवं निर्माण योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक मानक के अनुसार पूर्ण करायें। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, एसओसी चकबंदी बीएन उपाध्याय, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, अधिशासी अभियंता जल निगम, विद्युत, पीडब्लूडी, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ