शौचालय निर्माण में की गई धाधली, दरवाजे गायब कहीं शौचालय ही पूरा ध्वस्त

शौचालय निर्माण में की गई धाधली, दरवाजे गायब कहीं शौचालय ही पूरा ध्वस्त



त्रिवेदीगंज, बाराबंकी : विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर डेहवा गांव में प्रधान सत्र समाप्त होते हुए आज तक पूरे ना हो सके शौचालयों का निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि यह शौचालय लगभग 6 माह बने हुए हो गए हैं। परंतु 6 माह तक नहीं बीते की शौचालय कहीं दरवाजा टूटा है। तो कहीं शौचालय ही पूरा ध्वस्त हो गया है। एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा लगातार फरमान जारी किए जा रहे हैं। कि स्वच्छ भारत होना चाहिए तो वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सिर्फ वह सिर्फ कागजों पर शौचालय निर्माण कराया गया तो कहीं नाम मात्र शौचालय का नक्शा ही बना दिया गया।

 आपको बता दें कि यह पूरा मामला विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत शाहपुर डेहवा का है। जहां पर जब संवाददाता टीम पहुंची तो ग्राम प्रधान व सचिव के विकास कार्यों की खुली पोल वहीं पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की जो कायाकल्प के द्वारा विद्यालय पर कार्य को कराया जाना चाहिए। हमारे यहां ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर भी किसी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया।तथा ग्राम प्रधान की सह पा करके ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा भी जमा हुआ है। वही जब विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने भी यह बताया कि प्रधान द्वारा विद्यालय में एक भी नए पैसे का कार्य नहीं कराया गया। 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ विद्यालय में ग्राम समाज से कोई कार्य मेरे विद्यालय में ना तो बाउंड्री वाल का कार्य हुआ और ना ही सफाई कर्मचारी तक कोई नहीं आता है।

इस विषय को लेकर के जब पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला अब संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ