डुप्लीकेट काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, करीब 35 टन डुप्लीकेट नमक पुलिस ने किया जब्त

डुप्लीकेट काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, करीब 35 टन डुप्लीकेट नमक पुलिस ने किया जब्त


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कोर्ट के आदेश पर कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने डुप्लीकेट काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। किदवई नगर निवासी नमक फैक्ट्री मालिक की शिकायत और आगरा न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नौबस्ता के सरस्वती नगर स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। मौके पर करीब 35 टन माल तैयार और खुला बरामद किया गया। 


किदवई नगर निवासी सुशील कुमार गुप्ता शंख नमक के नाम से काला और सेंधा नमक प्रोडक्शन करते हैं। सुशील कुमार के बेटे सत्यम गुप्ता का आरोप है कि काफी समय से बाजार में उनके ब्रांड के नाम से डुप्लीकेट नमक की बिक्री किए जाने की शिकायत मिल रही थी। 


छानबीन में पता चला कि बक्तौरीपुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की नयागंज स्थित दुकान से माल बाजार में सप्लाई हो रहा था। डुप्लीकेट नमक बनाने की फैक्ट्री के बारे में पता किया गया तो सरस्वती नगर स्थित फैक्ट्री में डुप्लीकेट माल तैयार किए जाने की जानकारी हुई। 


इस पर उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। जिस पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की। सत्यम गुप्ता ने बताया कि वीरेंद्र कुमार महालक्ष्मी सप्लायर के नाम से फर्म चलाते हैं। अपने अलग नाम से नमक की बिक्री करने के बजाय उन्होंने उनका ट्रेड का नाम भी कॉपी किया है। मौके से पुलिस ने 35 टन तैयार और खुला नमक पैक कराया है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आगरा न्यायालय के आदेश पर नमक फैक्ट्री में कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ फोर्स भेजा गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ