Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनशन तीसरे दिन भी जारी

 



मलिहाबाद,लखनऊ। भारतीय मजदूर किसान यूनियन का शुक्रवार से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय मलिहाबाद पर चल रहा अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है।


यूनियन का आरोप है कि वर्ष 2012 में माल में भूमि गाटा सं0 490 पर माननीय न्यायालय द्वारा स्टे का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके ब्लाक प्रशासन द्वारा उक्त भूमि पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। बीते 17 नवम्बर को यूनियन ने ब्लाक प्रांगण माल मे धरना देकर भूमि की पैमाइश की मांग की गयी थी लेकिन बिना पैमाइश के ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही चार अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार से तहसील परिसर मे यूनियन का अनशन जारी है। मांगों में यूनियन ने माननीय न्यायालय के आदेशों की अवमानना करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल विधिक करवाई की मांग की। वही तहसीलदार को पीड़ित व्यक्तियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है इसलिये ऐसे अधिकारी पर विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की मांग की है। साथ ही यूनियन ने निर्माण किये जा रहे स्थान के सम्बंध में ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव की छायाप्रति उपलब्ध करायी जाए। अनशन मे राजू किसान, पूर्व प्रधान संतोष कुण्डरा,आजाद प्रधान फिरोजपुर आचार्य यतीन्द्र नाथ धनगर,एसपी सिद्धार्थ, जयपाल पथिक,अश्वनी गुप्ता, प्रदीप सिंह,मनोज वर्मा, रविभूषण यादव (राजन) सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments