Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शराब की खातिर चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर मरणासन्न करने वाला गिरफ्तार


अयोध्या। जनपद की रौनाही थाना पुलिस ने शराब की सीसी न लाने के चलते चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है। वारदात 3 तारीख देर शाम रौनाही थाना क्षेत्र के गांव करेरू में हुई थी।


रौनाही थाना क्षेत्र के गांव करेरू का रहने वाला 22 वर्षीय तौफीक उर्फ़ गुड्डू क्षेत्र के ही कांटे चौराहे पर काम करता है। उसके चचेरे भाई अंसार ने आते समय शराब के ठेके से शराब की शीशी लाने को कहा था लेकिन गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने आबकारी महकमे की सरकारी दुकानों को बंद करा दिया था। जिसके चलते वह शराब नहीं ला पाया। यह बात चचेरे भाई अंसार को नागवार गुजरी। साजिश के तहत अनुसार अपने चचेरे भाई गुड्डू को सोच के बहाने गांव के बाहर गन्ने की खेत में ले गया और वहां पर पहले से छिपाकर रखे कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया था। गुड्डू को मरणासन्न करने के बाद अंसार मौके से फरार हो गया था। मामले की जानकारी पर गुड्डू को उपचार के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था और प्रकरण में परिवार ने अंसार के खिलाफ मारपीट और हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था।


शनिवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रौनाही थाना पुलिस ने कांटा चौराहा यादव मिठाई भंडार के पास से अंसार निवासी करेरू को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी थाने में दर्ज मामले में तलाश थी। रौनाही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गन्ने के खेत से कुल्हाड़ी और खून लगा गमछा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।


 


Post a Comment

0 Comments