Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

चीनी मिल को गन्ना लादकर ले जाने वाले ओवर हाइट तथा ओवर लोडेड ट्रके नियम कानून धज्जियां उड़ा कर मौत को दे रहे बुलावा 


रामनगर बाराबंकी :रौजागांव व हैदर गढ़ चीनी मिल को गन्ना लादकर ले जाने वाले ओवर हाइट तथा ओवर लोडेड ट्रके नियम कानून धज्जियां उड़ा कर मौत को बुलावा दे रही है। जिम्मेदार पुलिस व परिवहन विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है। मालूम हो कि रामनगर क्षेत्र में स्थित हैदरगढ़ व रौजागांव चीनी मिल के दर्जनों गन्ना क्रय केंद्रों से प्रतिदिन कई ट्रक गन्ना इन चीनी मिलों को जाता है। पैसा बचाने के चक्कर में नियम कानून को ताख में रखकर इन ट्रकों पर मानक के विपरीत अधिक ऊंचाई तथा कई गुना गन्ना अधिक लादकर क्रय केंद्रों से चीनी मिलों को ले जाया जाता है।


अक्सर मानक से कई गुना अधिक गन्ना लादकर जा रही ट्रके असंतुलित होकर मार्ग पर पलट जाती हैं जिससे जान-माल का नुकसान हो जाता है। ऐसा नहीं जिम्मेदार विभाग पुलिस व परिवहन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है नित्य प्रति पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय रामनगर के सामने से होकर गन्ना लदी ट्रके गुजरती हैं लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है जिससे इन सबके हौसले बुलंद है। सवाल बड़ा - क्या जिम्मेदार हो इस पर अंकुश लगाएंगे।


Post a Comment

0 Comments