श्रीराम चौक का बोर्ड हटाने को लेकर आयुक्त आवास पर हंगामा, प्रवर्तन दल के लाठी चलाने से मची भगदड़

श्रीराम चौक का बोर्ड हटाने को लेकर आयुक्त आवास पर हंगामा, प्रवर्तन दल के लाठी चलाने से मची भगदड़


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के नौबस्ता थाना एरिया के यशोदा नगर स्थित निजाम चौराहे का नाम बदलकर श्री राम चौक का बोर्ड हटाने पर क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त का आवास घेरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने बोर्ड हटाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आवास के अंदर प्रवेश करने को लेकर निगम के प्रवर्तन दस्ता और बजरंग दल के कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान दस्ते के लोगों ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चला दीं। इससे भगदड़ मच गई। आक्रोशित कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना पर सीओ त्रिपुरारी पांडेय सहित स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अस्वनी पांडेय कई थाने की फोर्स पहुचे। 


पार्षद प्रशांत शुक्ल के साथ बुधवार को श्रीराम चौक का बोर्ड हटाने को करीब एक बजे नगर निगम पहुंचे। नगर आयुक्त कार्यालय में नहीं मिले तो कार्यकर्ता आवास पर पहुंच गए। नगर आयुक्त से बोर्ड हटाने की शिकायत की। 


इस दौरान साथ आए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और बोर्ड हटाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर प्रवर्तन दस्ता पहुंचा यहां पर कार्यकर्ताओं से किसी बात को लेकर बहस हो गई। आरोप हैं कि प्रवर्तन दस्ते के लोगों ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाई। इससे कई कार्यकर्ता चुटहिल हो गए। वहीं, जब पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास कि या तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाठी चार्ज करने वाले पर कार्रवाई की जाए। नगर आयुक्त के सामने विवाद हुआ, लेकिन उन्होने मना किया। इससे कार्यकर्ता और नाराज हैं और कार्रवाई करनेको लेकर धरने पर बैठे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ