24 से 26 जनवरी तक मनाया जायेगा उ0प्र0 दिवस, जनपद में 24 जनवरी को बारह पत्थर मैदान पर होगा भव्य समारोह

24 से 26 जनवरी तक मनाया जायेगा उ0प्र0 दिवस, जनपद में 24 जनवरी को बारह पत्थर मैदान पर होगा भव्य समारोह



कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि 24 से 26 जनवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम लखनऊ एव ंनोएडा में होगा। यहां कासगंज के बारह पत्थर मैदान में 24 जनवरी को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृह्द रूप से भव्य समारोह का आयोजन कराया जायेगा। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है। आधुनिक उत्तर प्रदेश की संस्कृति, आर्थिक विकास और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान की विषयवस्तु पर किया जायेगा। कार्यक्रम में जनपद स्तर के प्रतिभावान कलाकारों, शिल्पकारों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरित देकर सम्मानित किया जायेगा।  

         जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस कार्यक्रम में सहभागिता करें। सभी अधिकारी समारोह मे अपनी योजनाओं की जानकारी दें और लाभार्थियों को लाभांवित करायें तथा टीम भावना के साथ अच्छे ढंग से समारोह को सफल बनायें।

         बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ