परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, प्रातः8ः30 बजे होगा ध्वजारोहण:जिलाधिकारी

परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, प्रातः8ः30 बजे होगा ध्वजारोहण:जिलाधिकारी


कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प को स्मरण कर राष्ट्रगान का गायन होगा। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन अच्छे ढंग से कराया जाये।

          प्रातः 07 बजे स्पोट्स स्टेडियम में दौड़ का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 9 बजे प्रभु पार्क कासगंज से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में, पुलिस परेड का आयोजन किया जायेगा तथा मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली जायेगी। कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सैन्य विधवाओं/अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन होगा। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया जायेगा। दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल व मिष्ठान वितरण तथा अपरान्ह 01 बजे सूरज प्रसाद डागा इण्टर कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।

        समस्त नगरीय निकायों द्वारा महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई, रोशनी एवं माल्यार्पण कराया जायेगा तथा सफाई व्यवस्था का विशेष अभियान चलाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों को 25 व 26 जनवरी की रात्रि में प्रकाशमान किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव,एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ