जिले में दिन दहाडे मासूम बच्चे का अपहरण,अपहरणकर्ताओ ने परिजनो से मांगी 40 लाख की फिरौती

जिले में दिन दहाडे मासूम बच्चे का अपहरण,अपहरणकर्ताओ ने परिजनो से मांगी 40 लाख की फिरौती

 

जिले में दिन दहाडे मासूम बच्चे का अपहरण,

अपहरणकर्ताओ ने परिजनो से मांगी 40 लाख की फिरौती

रकम न देने पर बच्चे की हत्या करने की दी परिजनों को धमकी

घटना के बाद पुलिस विभाग में मचा हडकंप

बच्चे के पिता ने अपहरण कर्ताओं से हुई बात ओडियो रिकार्डिंग कर उठाई बच्चा मुक्त कराने की मांग

कासगंज। जनपद में एक दिन पूर्व लापता हुए दस वर्षीय बच्चे के परिजनो में हडकंप उस वक्त मच गयाए जब अज्ञात नंबर से आई 40 लाख रूपये की फिरोती की काँल से। काँल आने के बाद से परिजन अपहरण कर्ता और बच्चे के पिता की हुई वार्तालाप ओडियो टेप को वायरल कर पुलिस से सकुशल बच्चा मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं।

परिजनो के मुताबिक सोमवार की शाम को सिढपुरा थाना क्षेत्र के पिथनपुर गांव निवासी किशनवीर का दस वर्षीय वेटा लोकेश सोमवार की सुबह नौ बजे घर से खेत पर गया थाएलेकिन वह घर वापस नहीं लौटा।इस बाबत परिजनो ने बच्चा गुम होने की गुमशुदगी सिढपुरा थाने में दर्ज कराई। आज मंगलवार की दोपहर में किशनवीर के मोबाइल पर एक काँल आई और उसने 40 लाख रूपये की फिरोती मांगी। रूपये न देने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी।बच्चे के पिता ने जब बच्चा को फोटो और बात कराने को कहा अपहरणकर्ता ने बच्चे से बात भी करा दी।इस घटना के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया और एसपी मनोज कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल कर अपहतकर्ताओ की तलाश शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।परिजन अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बच्चों को सकुशल मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ