कासगंज के 400 हेल्थ वर्कर को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, वैक्सीन सौ फीसदी असरदार और सुरक्षितः सीएमओ

कासगंज के 400 हेल्थ वर्कर को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, वैक्सीन सौ फीसदी असरदार और सुरक्षितः सीएमओ


कासगंज । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को कासगंज जिले के 400 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण चार स्वास्थ्य इकाइयों पर होगा। इस टीकाकरण मिशन के तहत अस्पताल, जिला अस्पताल मामो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर एक - एक सत्र लगेगा, जिसमे चारों पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन हुआ जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों की सूची सभी अस्पताल के अधीक्षक को पहुंचा दी गई है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है, उनको सूचित कर दिया गया है। सबके फ़ोन पर मैसेज पहुंचाया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा अंजुश ने बताया जनपद कासगंज में 16 जनवरी (शनिवार )को जनपद के चार स्वास्थ्य इकाइयों पर होगा। कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी हो चुकी है। 

आज जिला कोविड वेक्सीनेशन पॉइंट से सोरों और गंजडुंडवारा पर वैक्सीन पहुंचा दी गई। टीकाकरण में चार स्वास्थ्य इकाइयों पर 400 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाया जाएगा, जिसमे एएनएम, फार्मासिस्ट, आशा, आंगनवाड़ी की महिला कार्यकर्ता को ये लगेगा। कोविड टीका तब लगेगा ज़ब 5 से 10 लोग इकट्ठा हो जायेंगे। एक बायल मे 10डोज़ हैं। वैक्सीन वेक्टर जनित है जो कोविशील के नाम से जनपद मे आयी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सत्र पर तीन तीन कमरे हैं ।प्रतिरक्षा कक्ष मे पुलिसकर्मी भी रहेंगे। आईडी देखकर सूची पर टिक करेंगे। उसके बाद टीकाकरण कक्ष मे प्रवेश दिया जाएगा। वहां दो एएनएम रहेंगी। एक एएनएम टीका लगाएंगी और दूसरी एएनएम कोविन एप को फ़ोन मे चालू करके स्वास्थ्य कर्मियों के नाम के आगे ओके करेंगी। जिससे पता रहे टीका लग चुका है।

 निगरानी कक्ष में टीकाकरण के बाद भी तीस मिनट एक चिकित्सक फार्मासिस्ट व स्टॉफ नर्स एबीएसआई की निगरानी में रखा जाएगा। वहाँ डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी सूची, हाथ धोने की व्यवस्था होगी। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने निर्देश दिया है कि टीका लगाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने नियत स्थानों पर सुबह 09बजे से 5 बजे तक रहें। मीडिया वर्कशाप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, अपर चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश व यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित वैक्सीनकोल्ड मॉनिटर हसरत व मीडिया के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ