Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

घी व्यापारी को पड़ा हृदयाघात , तीन दिन पूर्व पड़ा था छापा

 


शहर कासगंज ही नही आसपास के जनपदों में श्याम जी घी व अन्य फर्मों से बड़ी चमक बनाने बाले घण्टाघर स्थित दद्दा के यहां पड़ा छापा । सूत्र बताते है कि अपर जिला जज लिखी गाड़ी के साथ आई टीम ने यहाँ छापा मारा जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया, मामले की भनक लगते ही बड़ी सख्या में स्थानीय मीडियाकर्मी मौके पर पहुच गये जो मामले की वास्तविकता जानने को उत्सुक थे लेकिन टीम के किसी अधिकारी कर्मचारी ने मीडिया को जानकारी देना उचित नही समझा । लेकिन घण्टों मकान के अंदर छापा मार टीम द्वारा बन्द किये गृह स्वामी व अन्य लोगों को देख आस पास एकत्रित भीड़ द्वारा लीपापोती की आशंका जाहिर करते हुऐ आपस में चर्चा करती सुनी गई । हालांकि इसकी असलियत जानने के लिये जब जनपद के अधिकारियों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करना चाहा तो किसी का नम्बर लगा नही तो कोई नम्बर उठा ही नही । बरहाल मामला जो भी हो लेकिन इसे मीडिया से छुपाने का मतलब समझ से सभी के बाहर है ।

   पिछले तीन दिन पहले पडा था छापा टब से आज तक पूरे परिवार को घर में बंधक बना रखा था । लेकिन आज घी व्यापारी को हृदय घात पड़ा है और हालात बिगड़ने पर आपातकालीन सेवा के लिए घेज दिया गया है । पूर्व से ही हृदयघाट के रोगी थे घी व्यापारी । 

Post a Comment

0 Comments