Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गोली लगने से युवक घायल,जिला अस्पताल उपचार के लिए कराया भर्ती



भीरा खीरी:घर में सो रहे युवक को गोली लगने से वह गंभीर हालत में घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम के अनुसार ग्राम कचनारा कोतवाली भीरा निवासी लगभग 45 वर्षीय सुधीर कुमार पुत्र स्वर्गीय माखनलाल अपने परिवार के साथ बीती रात सो रहा था जहां रात लगभग 1:30 बजे उसे घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने फायर कर गोली मार दी जो उसके मुंह में लगने से वह गंभीर हाल में घर हो गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घायल की और से गांव के ही निवासी दो लोग बृजेश तथा सुरेश नामक लोगों पर शक के आधार पर गोली मारने की तहरीर देने पर पुलिस ने 452। 307 अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में कोतवाल अजय राय का कहना है गोली मारने का मामला संदिग्ध है घायल के पास नाजायज तमंचा रखने का शक है जो सिरहाने रखा होने से उस पर दबाव होने से गोली चलने से घायल होना प्रथम दृष्टया जांच में साबित हो रहा है। घायल और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश लग रही है। जिसकी जांच के बाद असलियत सामने आएगी। नामजद आरोपी फरार बताए गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments