Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

घटिया समाग्री से हो रहा गांव का विकास,आधा पौना ईटों से बनाया गया खड़ंजा



ओयल खीरी:ब्लाक बेहजम की ग्रामसभा जाम मुबारकपुर मरखापुर में मनरेगा के तहत लगाए जा रहे खड़ंजा का कार्य किया जा रहा है। जो कि मानक के अनरूप नही हो रहा। जिसमें घटिया सामिग्री का इस्तेमाल किया जा रहा। पूरा खड़ंजा तैयार कर दिया गया है। विकास कार्य को छुपाने के लिए उस पर मिट्टी भर कर पटाई कर दी गई। जिससे लोगों को पता ना लगे के इसमें आघा पौना ईट लगी है।

जब इस सम्बंध मे ग्राम प्रधान अनिल राठौर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 120 मीटर खड़ंजा लगने का कार्य होना था। जिसका प्रस्ताव पहले से ही हो चुका था। ईटें मंगाई गई थी। वह काफी टूट गई थी। तो लगभग 40 मीटर खड़ंजा आधा पौना ईट लगाकर कार्य करवा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments