सर्दी के बावजूद साईं मंदिर पर बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर बाबा की प्रतिमा के माथा टेक किये दर्शन

सर्दी के बावजूद साईं मंदिर पर बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर बाबा की प्रतिमा के माथा टेक किये दर्शन

 


सर्दी के बावजूद साईं मंदिर पर बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर बाबा की प्रतिमा के माथा टेक किये दर्शन

भंडारे में पहुंचकर लोगों ने छका प्रसाद

 पलिया हाइडिल कॉलोनी के पीछे स्थित साईं मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साईं बाबा के दर्शन करते श्रद्धालु।

पलियाकलां-खीरी।गुरुवार को सुबह से चल रही शीतलहर वह कोहरे के बावजूद पलिया निघासन रोड पर हाइडिल कॉलोनी के पीछे स्थित साईं मंदिर पर कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें मौजूद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

महाराष्ट्र के शिरडी की तर्ज पर पलिया निघासन रोड पर हाइडिल कॉलोनी के पीछे पिछले करीब बारह वर्षों से साईं बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य लगातार जारी है। आसमान को चूमता हुआ मंदिर का मुख्य गेट के साथ शिर्डी की तर्ज पर बने मंदिर के हाल में कुछ दिनों पूर्व भी राजस्थान के बेहतरीन कारीगरों द्वारा वियतनाम पत्थर से बनी 25 कुंतल वजन की साईं बाबा की साढ़े पांच फिट की भव्य व आकर्षक मूर्ति मंदिर में पहुंची थी। कोविड-19 के संक्रमण पर अंकुश लगते ही साईं सेवा समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को साईं मंदिर पर साईं बाबा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। समिति के सदस्यों ने कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर भक्तों को बाबा के दर्शन कराएं। जानकारी देते हुए साईं सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही भक्तों को बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में दो भक्तों से ऊपर लोगों को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्वान पंडित के द्वारा मुहूर्त के मिलते ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ