Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा, कहानी की खुली तो......?


 कम्प्यूटर जगत (Computer jagat news) :सारनाथ के लेढूपुर से शुक्रवार की रात एक विवाहिता महिला को कार सवार अपहरण कर ले जा रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर पांडेपुर चौराहे पर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद शनिवार की शाम कार सवार और महिला को सारनाथ थाने लाया गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस के होश भी उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलुआ (बलुआ थाना चंदौली) निवासिनी एक शादीशुदा महिला लेढूपुर गांव में ऑटो चालक पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा में नृत्य का काम करती है। आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाला गौरा निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पांचों का तुमसे शादी करने का पैसा ले रहा हूं। तुम पांडेयपुर में गाड़ी से उतरकर जबरदस्ती कर भाग जाना।

Post a Comment

0 Comments