Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

यूपी दिवस का आयोजन रसखान प्रेक्षागृह में 24 जनवरी को:- राजेन्द्र प्रसाद


हरदोई।विकास भवन सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में यूपी दिवस मनाये जाने की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि यूपी दिवस का आयोजन रसखान प्रेक्षागृह में 24 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे से शुभारम्भ कियाा जायेगा। यूपी दिवस के अवसर पर जनपद की युवा प्रतिभाओं को अपने अपने क्षेत्र में विशिष्टि योगदान करने के लिए सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जायेगा तथा साथ ही विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायेगे। बैठक में उप निदेशक कृषि डॉ.आशुतोष कुमार मिश्र, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई रविशंकर शुक्ल, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments