Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें:- डीएम


आपस में समन्वय बनाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से करें:- एसपी

हरदोई। थाना सुरसा में आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भूमि एवं आपसी विवाद की शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिये कि ऐसे विवादों को गांव में लेखपाल तथा बीट सिपाही दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह- समझौते के आधार पर समाधान कराना सुनिश्चित करें तथा आने वाले प्रधान चुनाव के दृष्टिगत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, चौकीदारों के माध्यम से गांव के अपराजिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखें और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें।

सुरसा थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घिन्नी के चौकीदार विमल किशोर द्वारा अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थाना सुरसा को निर्देश दिये कि उक्त चौकीदार को सम्मानित करें। उन्होेने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय बनाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से करें।

Post a Comment

0 Comments