कासगंज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार राट्रीय मतदाता दिवस की थीम है-सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर व वरिठ जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद मुख्यालय पर बी0ए0वी0 इण्टर कालेज सोरों रोड कासगंज के सभागार में राट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर पंेटिंग प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन प्रतियोगिता एवं थीम पर आधारित अभिभााण प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। जिलाधिकारी द्वारा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल देकर पुरूस्कृत किया गया।
जिलाधिकारी ने लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये इस अवसर पर सभी को मतदान के लिये शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह ापथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं ाांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिये सभी मतदाता प्रत्येक मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिनका पहली बार वोट बना है, वे और अधिक जागरूक होकर मतदान करें। मतदान के दिन कहीं न जायें। अन्य कार्यों को छोड़कर अधिक से अधिक मतदाता अपना वोट अवश्य डालें। धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठकर निपक्षता से शतप्रतिशत मतदान करें। यदि वोट नहीं बना है तो ऑनलाइन आवेदन करके बनवा लें। मतदान करना आपका अधिकार है। अपनी जिम्मेदारी निभायें। आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। स्वीप कार्यों के लिये पिछले साल लोकसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुझे सम्मानित किया गया तथा सर्वश्रेठ जिला निर्वाचन अधिकारी का पुरूस्कार मिला। जनपद कासगंज को आप सब के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इन प्रयासों को आगे भी बनाये रखिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एएसपी, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ