Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल


शाहाबाद/हरदोई। रविवार की तड़के सुबह उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दनियापुर विक्कू नहर पुलिया पर बैठे एक अभियुक्त को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह साढे 4 बजे के लगभग उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह हमराही हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद कांस्टेबल भानु प्रताप अत्री, सुनील कुमार गश्त पर थे। जैसे ही वह हरदोई रोड़ स्थित ग्राम दनियापुर नहर के पास पहुँचे तभी पुलिया पर बैठा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख सकपका गया। शक होने पर उक्त पुलिस बल द्वारा युवक को दबोच लिया गया। जामातलाशी‌ के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे कोतवाली लाया गया पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शानू पुत्र कदीर निवासी मोहल्ला सुलेमानी बताया। साथ ही उस युवक द्वारा बताया कि वह अपने खेत में बने मकान में रहता व खेत की रखवाली करता हैं। रविवार की दोपहर पुलिस द्वारा युवक का 25 आ‌र्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments