सभासद बैठे धरने पर , ईओ और चेयरमेन से मांगे थे जबाब , जताई थी घोटाले की आशंका

सभासद बैठे धरने पर , ईओ और चेयरमेन से मांगे थे जबाब , जताई थी घोटाले की आशंका



 कासगंज । कासगंज जनपद की नगर पालिका परिषद कासगंज की अध्यक्ष महोदया तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा बिंदुओं के डाक द्वारा जवाब भेजे गए जिसमें उन्होंने लिखा है कि नगर पालिका का वित्त विभाग जया भारती देख रहीं हैं । जबकि जया भारती की नियुक्ति एक सफाई कर्मी पर है सभासदो का कहना है कि इतना महत्वपूर्ण विभाग एक सफाई कर्मी के हाथ मे कैसे सौंप दिया । पालिका द्वारा कहा गया है कि कोविड-19 के कारण प्रतिमाह बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई लेकिन सभासदों का कहना है कि उससे पहले भी बोर्ड बैठक क्यों नहीं बुलाई गई । 

दूसरा जवाब मांगा गया कि 1 जनवरी 2018 से 8 दिसंबर 2020 तक पालिका को कितना धन शासन द्वारा प्राप्त हुआ इसका जवाब चेयरमैन द्वारा गोल मोल कर दिया गया । सभासदो ने तीसरा बिन्दु रखा था कि कोविड 19 में शासन द्वारा कितनी धनराशि प्राप्त हुई और उसे किस किस मद में खर्च किया गया है । पालिका ने जबाब दिया कि हमे शासन द्वारा 1 लाख 25 हजार रुपये प्राप्त हुए जिसमे से 71,824 रुपये के मास्क, सेनेटाइजर बांट दिये गए शेष धनराशि खाते में जमा है जबकि सभासदो का कहना है कि उस धनराशि को जनहित में खर्च क्यों नही किया गया । चौथा बिंदु रेलवे परिधि में जो 2 शौचालय बनाये गए उन्हें बनने के बाद रेलवे ने ध्वस्त कर दिया जबकि ठेकेदारों को पूर्ण भुगतान कर दिया है । सभासदो का कहना है कि ठेकेदारों को कितना भुगतान हुआ तथा पालिका ने उन शौचालय से सम्बंधित क्या करवाई हुई । 

सभासदो का कहना है कि पालिका द्वारा शिला पट्टिका शिला पट्टिका लगाई गयीं हैं । उनपर प्रतिनिधि का नाम पालिका के किस अधिनियम के अतर्गत लिखाया गया है जबकि इसके जबाब में अधिशाषी अधिकारी का कहना है कि चेयरमैन की स्वेक्षा से लिखा गया है । इन सभी जबाबों से नगर पालिका के सभासद सन्तुष्ट नहीं हुए बार बार अधिशाषी अधिकारी को लिखित में अवगत कराया कि हमे संतोषप्रद जबाब देदो लेकिन संतोषप्रद जबाब न मिलने के कारण सभासद आज धरने पर बैठ गए और उन्होंने निर्णय लिया है कि जबतक संतोषजनक जबाब नही मिलेंगे तब तक ये धरना अनुव्रत रूप से चलता रहेगा । धरने में नामित सभासद संजय पुंढीर, हिर्देश कुमार पांडेय, नेत्रपाल सिंह, मनोज कुमार डीवीसी, अंजली चौहान,अभिषेक माहेश्वरी, द्वारिका प्रसाद माहौर, नितिन साहू, परवेज अख्तर,अनुराग बिन्दल,विजय राज मौजूद रहे।

-------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ