स्वास्थ विभाग और उप संभागीय अधिकारी ने चलाया नेत्र परीक्षण अभियान, सड़क सुरक्षा नियमों का करे पालन

स्वास्थ विभाग और उप संभागीय अधिकारी ने चलाया नेत्र परीक्षण अभियान, सड़क सुरक्षा नियमों का करे पालन



कासगंज । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के ग्याहरवें दिन परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत जनपद कासगंज के विभिन्न स्वास्थ केंद्र पर ओटो ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, बस ड्राइवर तथा परिचलक एवं यातायात पुलिस कासगंज की टीमों एवं परिवहन विभाग की टीम का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया गया l जिसमें कुल 53 चालक /परिचालक का परीक्षण किया गया l यात्री कर अधिकारी सीमा गोयल व टीआई गणेश सिंह चौहान व ए आर टी ओ श्री राजेश राजपूत ने जनपद के समस्त यह अनुरोध किया है कि वह अपनी आंखों व स्वास्थ्य का नियमित रूप से जांच कराते रहें l जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में मानवीय भूल के कारण कमी लायी जा सके l उन्होंने चालक ने कहा कि मार्ग पर वाहन को ले जाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाएं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ