Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पत्नी ने दोस्तों और पिता संग मिलकर पति को जलाया , मरने से पहले दिया यह बयान...




कासगंज । जिले में पत्नी ने दोस्तों और अपने पिता के संग मिलकर पति को जिंदा जलाया । युवक ने मरने से पहले दिए बयानों और आरोपियों के नामां का जिक्र किया था । मृतक के पिता मृतक के पिता सुरेश चंद्र पुत्र किशनलाल द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । 

मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर खुर्द का है । मृतक के पिता सुरेश चंद्र पुत्र किशनलाल का बेटा अमित घर पर था तभी उसका दोस्त हेमंत पुत्र पोखपाल जाटव निवासी पहाड़पुर खुर्द उसको बुलाकर ले गया था । 

मृतक ने बयानों अपनी मृत्यु से पूर्व बताया कि शनिवार रात अमित का दोस्त हेमंत उसे ईंट की पथाई कर रहे अपने ससुराल वालों के पास खाना खिलाने के बहाने से ले गया वहीं हेमंत जाटव और मृतक की पत्नी संगीता,ससुर रामस्वरूप और राकेश ने जमकर मारपीट की और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। दरअसल दरअसल मृतक अमित के ससुराल वाले भी समीप ही खेतों में ईंटों की पथाई का काम किया करते हैं । अमित की पत्नी संगीता कई दिनों से मायके में थी। अमित उसको बुलाने जाता था, लेकिन वह अमित के साथ नहीं आती थी । तहरीर के अनुसार मेरे बेटे को जलाने के बाद यह लोग चारपाई पर रखकर मेरे घर के दरवाजे पर छोड़ गए, जिसके बाद हमने अपने बेटे अमित को तत्काल सोरों कोतवाली ले गए, जहां से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने कैमरे के सामने अपना आखिरी बयान दिया है । हालत गंभीर होने के बाद उसे कासगंज के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी राकेश उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है । 

Post a Comment

0 Comments