ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाएगी शपथ:जिला निर्वाचन अधिकारी

ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाएगी शपथ:जिला निर्वाचन अधिकारी



एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती ने सूचित किया है कि जनपद में 25 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजें ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूर्ण हर्ष एवं उल्लास के साथ किया जाएगा। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाईन के अनुसार किया जाएगा। ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय (लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता) तथा थीम-सभी मतदाता बनेंः सशक्त,सतर्क,सुरक्षित एवं जागरूक है। ग्रहण की जाने वाली निर्धारित शपथ हिन्दी, अंग्रेजी एवं ऊर्दू में भी उपलब्ध है। मतदाता दिवस को शपथ ग्रहण समारोह के साथ जनपद की समस्त तहसीलों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों, ब्लाॅक, आॅंगनवाड़ी केन्द्रों, पी0एच0सी0, सी0एच0सी0, पुलिस चैकी, कोतवाली पर मनाया जाना अनिवार्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह जनपद में अवस्थित प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0 एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ भी अनिवार्य रूप से मनाया जायेगा। जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष तथा जनपद में समस्त बोर्डो से सन्चालित विद्यालयों, महाविद्यालयों, आई0टी0आई0, पाॅलिटेक्निक आदि में नियत दिनांक तथा समय पर शपथ ग्रहण समारोह मनाया जायेगा। स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु (लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता) विषय पर विभिन्न गतिविधियाॅं तथा निबन्ध,वाद-विवाद प्रतियोगिता,माॅकपोल,ड्राइंग,गायन और क्विज प्रतियोगिता आदि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आॅनलाइन आयोजित की जायें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस से सम्बन्धित आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह से सम्बन्धित फोटोग्राफ सभी सम्बन्धितों द्वारा प्राचार्य डायट, प्रभारी अधिकारी स्वीप,एटा को दो दिन के अन्तर्गत उपलब्ध करायेगें, जिससे उन्हें आयोग एवं मु0नि0अधि0उ0प्र0 लखनऊ की बेबसाइट पर अपलोड कराया जा सकें। 

जिला क्रीड़ा अधिकारी, सदस्य मतदाता साक्षरता समिति द्वारा ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न खेल प्रतियोगिता और टूर्नामेन्ट अनिवार्य रूप से कोविड-19 की गाइड लाइन के अन्तर्गत आयोजित करते हुये विजयी प्रतिभागियों के फोटोग्राफ उक्तानुसार उपलोड करने हेतु उपलब्ध कराये जायें। डीएम ने कहा कि कलैक्ट्रेट मुख्यालय पर 25 जनवरी को प्रातः 11 बजें समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह किया जायेगा, जिसमें कलैक्ट्रेट मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकारी, कर्मचारी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें। समस्त विभागध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, प्राचार्य, प्रधानाचार्य व अन्य 25 जनवरी को ग्रहण की जाने वाली शपथ का निर्धारित प्रारूप किसी भी कार्य दिवस मेें जिला निर्वाचन कार्यालय(भा0नि0आ0) कलैक्ट्रेट,एटा से अपने अधीनस्थ किसी कर्मचारी को भेज कर प्राप्त कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को जनपद में ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को नियमानुसार, कोविड-19 के बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत की गई गाइडलाइनों के अन्तर्गत आयोजन की गतिविधि सम्बन्धी रूपरेखा तैयार कराना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ