Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मकर संक्रांति पर्व पर जगह जगह हुआ खिचड़ी भोज,बच्चों द्वारा की गयी जमकर पंतगबाजी


शाहाबाद/हरदोई। साल का प्रथम त्यौहार मकर संक्रांति का पर्व गुरूवार को नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया वही बच्चों द्वारा जमकर पंतगबाजी की गयी। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी व तहरी भोज का आयोजन जगह जगह किया गया। इसी क्रम में टोडरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उमरौली के शिव मंदिर पूजन पाठ विधि विधान से किया गया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि इस नये साल में सब पर अपनी कृपा बनाएं रखना क्योंकि बीता वर्ष सभी के लिए कष्टों से भरा गुजरा है। पूजन पाठ के उपरांत ग्राम उमरौली पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं सम्भावित प्रत्याशी रजनीकांत अग्निहोत्री द्वारा सर्वप्रथम 51 कन्याओं को दान पुण्य कर आशीर्वाद लिया गया। तदुपरांत उनके द्वारा समस्त ग्राम सभा के दर्जनों सम्मानित लोगों को चोखा वाटी का भोजन करवाया गया‌ व गरीबों व जरूरतमंदों को खिचड़ी दान कर दुआएं ली गयी।

Post a Comment

0 Comments