Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जनवरी माह में पड़ रही कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदो के चेहरों पर छाई खुशी


शाहाबाद/हरदोई। जनवरी माह में पड़ रही कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए नेताओं व समाजसेवी संस्थाओं की और से जरूरतमंदों में कम्बल वितरण का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में मकर संक्रांति पर जिले के लोनार क्षेत्र में दर्जनों लोगों को सार्थक जन कल्याण समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति वार्षिक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी किया गया। मुख्य अतिथि शाहाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता के कर कमलों से कंबल वितरण किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। हम अपने पास-पड़ोस के निराश्रितों व जरूरतमंदों की मदद करें तो उससे बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है। कड़ाके की ठंड में कम्बल पाकर लोग गदगद दिखे। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीन हीन की सेवा करने से ईश्वर से सीधा साक्षात्कार होता है तथा मनुष्य का मन निर्मल हो जाता है,जिससे उसकी परोपकार के प्रति रूचि बढ़ जाती है। दिव्यांगों व असहाय की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सौरभ शुक्ला,महासचिव अंकित सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश सिंह,भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंहपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह, विवेक सिंह चौहान,रतीभान सिंह,प्रेम चन्द्र द्विवेदी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments